बादशाह और हार्डी संधू के साथ नं. 1 यारी जाम कंसर्ट का आयोजन किया
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) पंजाबी सिंगर बादशाह और हार्डी संधू की गीतों की प्रस्तुति पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। सर्वे आॅडिटोरियम में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेडियो सिटी के सहयोग से मैकडाॅवेल नम्बर 1 सोडा गीत की दुनिया के महारथियों, बादशाह और हार्डी संधू को देहरादून लेकर आया। बादशाह ने डीजे वाले बाबू, तेरे नाल नचना, काला चश्मा व तम्मा तम्मा अगेन जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही हार्डी ने विदाउट यू आ बैकबाॅन आदि गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
यहां एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान बादशाह ने कहा कि मेरे संगीत की शुरूआत मेरे दर्शकों के कारण ही मुमकिन हो पाई है, संगीत बनाने के लिए मुझे स्कूल में दोस्तों से लैपटाॅप लेना पड़ता था। मेरे पास आवश्यक आक्यूपमेंट नहीं थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड बहुत ही सुंदर और शांत है। यहां आकर उन्हें काफी सुकुन मिलता है। उन्होंने कहा कि यदि अगर मुझे मौका मिला तो उत्तराखण्ड में अपने गीत की शूटिंग जरूर करंेगे। वहीं हार्डी संधू ने पत्रकारों को बताया कि 2016 में आई फिल्म एयरलिफ्ट में गीत सोच…को न गाने पर मुझे आज भी मलाल है। हार्डी ने कहा कि गीत अगर वह गाते तो ज्यादा अच्छा होता। हार्डी ने बताया कि वह क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन 2007 के मैदान में चोटिल होने के चलते उनका क्रिकेटर का करियर खत्म हो गया। हार्डी ने 10 साल तक क्रिकेट खेला था। हार्डी ने कहा कि वेबसीरिज में काम करने के लिए अभिनय आना चाहिए, जो मुझे नहीं आती। नं. 1 यारी जाम के सिद्धांत के बारे में ईवीपी एवं पोर्टफोलियो हेड, मार्केटिंग, अमरप्रीत सिंह आनंद ने कहा, ‘‘संगीत एक सार्वभौम भाषा है, जिसमें सांस्कृतिक अंतरों को दूर करने की सामथ्र्य है। नं. 1 यारी जाम यारों को अपने संबंध गहरे करने और भाईचारे के सिद्धांत की खुशी मनाने का एक मंच प्रदान करता है।’