November 23, 2024

समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने सरकारी कोठी छोड़ किराए के फ्लैट को बनाया आशियाना


देहरादून। लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने यमुना कालोनी स्थित अपनी सरकारी कोठी से दूरी बना ली। इस कोठी का उपयोग यदा केवल आफिस कार्य के लिए हो रहा है। मंत्री ने अपने लिए रेसकोर्स में एक हाउसिंग सोसायटी में मकान किराए पर ले लिया है। सूत्रों के अनुसार सरकारी कोठी छोड़ने के पीछे वास्तुदोष को भी वजह बताया जा रहा है। मंत्री के परिचितों का कहना है कि जबसे मंत्री इस कोठी में आए हैं, उन्हें स्वास्थ्य की दिक्कतें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। यमुना कालोनी स्थित मंत्री कालोनी में दास को आर-04 कोठी आवंटित है।   विधानसभा में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान खुद मंत्री ने खुद भी इसे स्वीकार किया। कहा कि आए दिन लोग आकर कहा करते थे कि यह दिशा ठीक नहीं और वह निर्माण अशुभ है। अब आखिकारकार कितना रिनोवेशन कराया जाता। मैंने रहने के लिए रेसकोर्स में मकान ले लिया है, और छुट्टी पाई।
समाज कल्याण विभाग के अफसरों की लापरवाही की वजह से विभागीय मंत्री चंदनराम दास की किरकिरी भी करा दी। मंत्री ने मीडिया से कर्मियों से बातचीत के दौरान विभाग से मिले आंकडों के आधार पर बुजुर्ग पेंशन की संख्या 7.40 लाख, दिव्यांग पेंशन की संख्या चार लाख से ज्यादा बता दी। जबकि संख्या यह नहीं है। यही स्थिति दिव्यांग पेंशन को तीन हजार से आठ हजार करने की बात पर हुई। दिव्यांग को वर्तमान में 18 साल की आयु तक 700 रुपये और बालिग होने पर 1500 प्रतिमाह दिए जाते हैं। दिव्यांग उपकरण खरीदने के लिए मिलने वाले 3500 रुपये को जरूर सात हजार करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। इन आकंडों के आधार पर सूचना विभाग ने भी प्रेस नेाट जारी कर दिया था। जिसे बाद में हटा दिया गया।