September 8, 2024

लाठीचार्ज के बाद धरना दे रहे युवकों पर उत्तराखंड सरकार ने दर्ज किया केस


देहरादून। देहरादून में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के बाद उत्तराखंड सरकार ने धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों पर सख्ती शुरू कर दी है। कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर धरने पर डटे उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं पर पुलिस और प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है। इनपर बिना अनुमति धरने देने और धारा-144 के उल्लंघन का आरोप है।  दरोगा विवेक कुमार राठी की तहरीर पर देहरादून कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक में धरने पर बैठे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य जसपाल ग्राम टयूटार त्यूणी, अंकित नेगी ग्राम डाबरा कालसी, अनिल सिह समोग थाना चकराता, सुरेश सिह ग्राम डोब हिंडोलाखाल, समेत अन्य 50-60 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया है।
इसमें कहा गया कि देहरादून के समस्त शहरी क्षेत्र में धारा-144 लागू है। धारा 144 के अनुपालन में शहीद स्मारक कचहरी परिसर देहरादून में धरना पर बैठे करीब सभी प्रदर्शनकारीयों को बार-बार धारा 144 के लागू होने के संबंध में बताया गया, परंतु उक्त लोगों द्वारा इसका पालन नहीं किया गया। राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर एकत्र होकर विधि विरूद्व जमावकर राज्य सरकार के दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने को 188 भादवि के तहत अपराध बताया है।