एक साल में ही उखड़ गई 1.80 करोड़ की सड़क
काशीपुर। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क एक साल में ही उखड़ गई। ग्रामीणों की शिकायत पर गांव पहुंचे विधायक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अफसरों से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई को कहा। मार्च 2022 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव हल्दुआ साहू से बाबरखेड़ा तक पांच किमी डामर सड़क का निर्माण 1.80 करोड़ रूपये की लागत से किया गया था। सड़क निर्माण को एक साल पूरा भी नहीं हुआ सड़क जगह जगह से उखड़ गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने मामले की शिकायत विधायक आदेश चौहान से की। गुरुवार को विधायक ने सड़क का निरीक्षण कर सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाये। विधायक ने बताया कि ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण करते समय ठेकेदार की मानक के अनुरूप माल न लगाने की शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ठेकेदार का सड़क रिपेयर के लिए 5 वर्षों का अनुबंध है। बावजूद इसके विभाग ने ठेकेदार से सड़क की रिपेयर नहीं कराई। बताया कि डीएम एवं सीएम को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को कहेंगे।
कार्रवाई न होने पर मामले को विस में उठायेंगे विधायक
जसपुर। सड़क निर्माण के मामले में कार्रवाई न होने पर वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठायेंगे। बताया कि माह फरवरी में सत्र चलेगा। जिम्मेदार अधिकारीयों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई न होने पर वह इस मामले को विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगे।