October 31, 2024

जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक


नई दिल्ली ।  फरवरी का महीना जल्द ही खत्म होने वाला है यानि मार्च, 2023 में प्रवेश करने वाले हैं। दूसरी ओर अगर आपका काम बैंक में है तो उसे जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें क्योंकि मार्च के महीने में त्यौहारों और और अन्य अवकाशों की वजह से बैंक 12 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं। इसलिए हम आपको मार्च, 2023 में बैंकों में पडऩे वाले अवकाशों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
बता दें, मार्च के महीने में भारत में होली का पर्व मनाया जाना है, वहीं यज त्यौहार बड़े उल्लास के साथ भारत में मनाया जाता है। वहीं बैंकों में होली की छुट्टियां 3-4 दिन की रहने वाली है, जिस दौरान बैंक बन्द रहेंगे। इसके साथ ही मार्च, 2023 में ही चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा, रामनवमी जैसे त्यौहार भी पडऩे वाले हैं, इस दौरान भी बैंक कुछ दिनों के लिए बंद होंगे।
मार्च 2023 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
05 मार्च, 2023- रविवार अवकाश
07 मार्च, 2023- होली, होलिका दहन
08 मार्च, 2023- होली, धुलेटी, डोल जात्रा
09 मार्च, 2023- बिहार के पटना में होली मनाने की वजह से बैंक रहेंगे बंद।
11 मार्च, 2023- दूसरे शनिवार का अवकाश
12 मार्च, 2023- रविवार अवकाश
19 मार्च, 2023- रविवार अवकाश
22 मार्च, 2023- गुड़ी पाड़वा, उगाडी, बिहार दिवस, प्रथम नवरात्र/ तेलगु नववर्ष के चलते बंद रहेंगे बैंक।
25 मार्च, 2023- मार्च महीने का चौथा शनिवार
26 मार्च, 2023- रविवार का अवकाश
30 मार्च, 2023- रामनवमी के चलते देश के प्रमुख शहरों में बैंक रहेंगे बंद।