वार्डवार मतदाता सूची/निर्वाचन नामावलियों हेतू अधिकारी नियुक्त
बागेश्वर । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने नगर पालिका परिषद बागेश्वर, नगर पंचायत कपकोट व गरूड की वार्डवार मतदाता सूची/निर्वाचन नामावलियों को तैयार करने के लिए जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी को जनपद के समस्त नगर निकायों हेतु जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है वहीं उपजिलाधिकारी बागेश्वर को नगर पालिका परिषद बागेश्वर, उपजिलाधिकारी गरूड को नगर पंचायत गरूड तथा उपजिलाधिकारी कपकोट को नगर पंचायत कपकोट के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है। तहसीलदार बागेश्वर को नगर पालिका परिषद बागेश्वर, तहसीलदार कपकोट को नगर पंचायत कपकोट तो तहसीलदार गरूड को नगर पंचायत गरूड के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है तथा नोडल अधिकारियों में अधिशासी अधिकारी बागेश्वर को नगर पालिका बागेश्वर, अधिशासी अधिकारी कपकोट को नगर पंचायत कपकोट तथा अधिशासी अधिकारी गरूड़ को नगर पंचायत गरूड के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।