November 22, 2024

किसान विरोधी है भाजपा सरकार : हरीश रावत पूर्व सीएम

रुद्रपुर ( आखरीआंख समाचार ) पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये गये राफेल सौदे में करोड़ों के घोटाले की जेपीसी से जांच कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस अपना संघर्ष जारी रखेगी तथा ग्राम स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक कार्यकर्ता एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
रावत यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में विमान की कीमत 526 करोडेघ् रूपए थी जो भाजपा शासन में बढ़कर 1670 करोड़ हो गयी। इस सौदे में भारी घोटाला किया गया है और इसमें देश के पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि आज चीनी मिलों में गन्ने की धीमी पेराई की जा रही है जिसके लिए सरकार की नीतियां दोषी हैं। भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नजूल मुद्दे को लेकर आम जनता को आज भी बरगला रही है। यदि भाजपा की नीयत साफ है तो वह पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा बनायी गयी नजूल नीति को बहाल करे। उन्होंने कहा कि आज भी हाईवे चैड़ीकरण से प्रभावित किसानों को पूरी तरह मुआवजा नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं के खिलाफ काम कर रही है जहां स्कूलों का आपस में विलय कर रोजगार के अवसर कम कर रही है तो वहीं विभिन्न स रकारी नौकरियों में भीे रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि राज्य गठन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले राज्य आंदोलनकारियों के खिलाफ भी साजिश रचने में सरकार पीछे नहीं है। राज्य आंदोलनकारियों को दी जा रही सुविधाओं में कटौती की जा रही है। श्री रावत ने कहा कि खुरपिया फार्म की जमीनको सरकार अडानीग्रुप को देना चाहती है जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार ने इस फार्म की भूमि में 500 एकड़ भूमि भूमिहीनों को आवास के लिए, 200 एकड़ स्थानीय महिला उद्यमियों के लिए तथा शेष भूमि में टैक्सटाइल्स पार्क व पर्यावरणीय हिस्से को आवंटित की थी। सरकार के इस फैसले ने सबकी आशाओं पर पानी फेर दिया।उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल हासिल करेगी। वार्ता के दौरान तिलकराज बेहड़, मीना शर्मा, जगदीश तनेजा, प्रयाग दत्त भट्ट, अनिल शर्मा, ममता हालदार, सुशील गाबा, हरीश बावरा, सौरभ चिलाना, नंदलाल प्रसाद, सुनील जडवानी, राजेंद्र निषाद, साबिर अहमद, विजय अरोरा, अरूण पांडे, ममता रानी, देवेंद्र कुमार, मदन मोहन शर्मा आदि मौजूद थे।

You may have missed