December 23, 2024

जल संस्थान ने सात लोगों को भेजा नोटिस


बागेश्वर। अवैध पानी के कनेक्शन और बिल वसूली के लिए जल संस्थान ने कड़ा कदम उठा लिया है। एक दिन पहले 14 अवैध कनेक्शन काटे। दूसरे दिन आठ लोगों को नोटिस दिए अब सात लोगों को और नोटिस भेजा है। इन लोगों से विभाग ने 12 हजार रुपये की वसूली करनी है। विभाग के सख्त होते ही मुफ्त का पानी पीने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि मार्च का महीना वित्त वर्ष के हिसाब से साल का अंतिम महीना होता है। इस महीने में बिजली, पानी तथा अन्य सरकारी बिलों की वसूली हर हाल में होती है। इसके लिए नोटिस जारी होने लगे हैं। इसके बाद भी यदि उपभोक्ता नहीं चेते तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई होती है। इसी क्रम में जल संस्थान ने सोमवार से अभियान तेज कर दिया है। पहले दिन विभाग ने 14 अवैध कनेक्शन काटे, जो लंबे समय से चोरी का पानी पी रहे थे। जल संस्थान ने गुरुवार को सात लोगों को नोटिस जारी किए हैं। एक सप्ताह के भीतर 12 हजार का बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। जल संस्थान के जेई नरेश हरड़िया ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।