चमोली के परमजीत बिष्ट ने ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली निवासी नेशनल एथलीट परमजीत बिष्ट ने एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में नवां स्थान किया है। इसी के साथ उन्होंने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स जैसी तीन शीर्ष प्रतियोगिताओं के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उन्होंने 1.20.06 समय में रेस पूरी की। चमोली जिले के खल्ला गांव निवासी परमजीत वर्तमान में इंडियन नेवी में सेवारत हैं। उनके कोच गोपाल बिष्ट ने बताया कि इनदिनों जापान में एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप चल रही है। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए परमजीत ने ओलंपिक में खेलने के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। परमजीत करीब डेढ़ साल से बंगलुरू में इंडिया कैंप में प्रशिक्षण ले रहे हैं। परमजीत की सफलता पर उत्तराखंड के खेल जगत में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।