आज सभी फड़ कारोबारी बंद रखेंगे अपना कारोबार
बागेश्वर। नगर पालिका द्वारा नगर में अतिक्रण और फड़-खोखे के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन दस कच्चे पक्की दुकानें तोड़ी गई। इसके विरोध में फड़ कारोबारी मुखर हो गए हैं। उन्होंने राधा-कृष्ण मंदिर में बैठक कर सोमवार को विरोध में अपने कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही इस मामले में एसडीएम से मुलाकात करेंगे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष किशन राम तथा संचालन सचिव भीम कुमार ने किया। इस मौके पर पर पंकज जोशी, शंकर राम, महेश सिंह, जीवन लाल, कैलाश चंद्र, जानकी, पवन कुमार, राजेंद्र गिरी, व्यापर मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, हरीश सोनी, नवीन लाल साह आदि मौजूद रहे।