December 22, 2024

बागेश्वर प्रकरण में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन


हल्द्वानी। बीते दिनों बागेश्वर के जोशी गांव में मां समेत तीन बच्चों के आत्महत्या के प्रकरण में पूर्व विधायक नारायण पाल के नेतृत्व में लोगों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में घटना के लिए पुलिस की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया है। कहा गया है कि भूख व कर्ज से दबे परिवार में मां समेत तीन बच्चों की एकसाथ खुदकुशी ने व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। इस घटना को लेकर प्रदेशभर के लोगों में रोष व्याप्त है। अनुसूचित जाति परिवार के साथ हुई इस घटना पर राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाई गई है। ज्ञापन में जीआर टम्टा, शिव गणेश, यशपाल आर्य, जितेन्द्र सोनकर, राम कुमार, बलवंत पाल, अंकित वाल्मीकि आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।