December 22, 2024

नव रात्रि में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत पहुँचे सूर्यादेवी मन्दिर गौलापार

हल्द्वानी । चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर आयुक्त श्री दीपक रावत ने मां सूर्यादेवी मन्दिर गौलापार में पहुंचकर देवी की आराधना की।
आयुक्त ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर मण्डल वासियों को बधाई देते हुये कहा कि स्वस्थ रहने के लिए, शरीर को शुद्ध रखने के लिए, तन-मन को निर्मल रखने के लिए की जाने वाली प्रक्रिया का नाम नवरात्र है। आयुक्त ने मन्दिर प्रांगण मे चलने वाले भागवत कथा में भी प्रतिभाग किया। आयुक्त ने कहा चैत्र नवरात्रि मण्डल वासियों के लिए शुभ हो और मण्डल में शान्ति के साथ ही उत्साह, प्यार व खुशियों से भरा हो यही कामना है।

इस अवसर पर मन्दिर के मुख्य पूजारी नवीन चन्द्र परगांई, मन्दिर समिति के अध्यक्ष धीरज सिंह रैक्वाल, भाष्करानन्द शास्त्री रविन्द्र मुनी,धीरज सिंह बोरा, वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह मेहता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट आदि उपस्थित थे।