जिंप अध्यक्ष पर 60 करोड़ के कामों में गड़बड़ी का आरोप
रुड़की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि साढ़े चार माह के कार्यकाल में 60 करोड़ रुपये के कामों में गड़बड़ी की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोपों को बौखलाहट करार दिया। रामनगर चौक स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा जिंप की पहली बोर्ड बैठक में तीन प्रस्ताव आए। पहला प्रस्ताव सभी का स्वागत और परिचय, दूसरे प्रस्ताव में राज्य और 15वें वित्त के लिए सभी सदस्यों से प्रस्ताव मांगना और तीसरा प्रस्ताव आभार का था। बैठक में कोई और प्रस्ताव पास नहीं हुआ। इसके बाद बिना किसी बोर्ड बैठक के 256 कार्यों के टेंडर पास किए गए। अध्यक्ष ने अपनी मर्जी से इनके टेंडर निकाल दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का कहना है कि सारा काम सिस्टम से हुआ है। बिना प्रस्ताव के कोई काम नहीं हुआ है। कोई 60 करोड़ कोई 100 करोड़ के काम कह रहा है। यह केवल बौखलाहट है।