थानाध्यक्ष बैजनाथ व थानाध्यक्ष कौसानी ने चलाया जागरुकता अभियान
बागेश्वर गरुड़ । थानाध्यक्ष बैजनाथ व थानाध्यक्ष कौसानी द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया ।
साथ ही थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा गरुड़ बाजार टैक्सी स्टैंड में टैक्सी ड्राइवरों, टैक्सी यूनियन के सदस्यों को यातायात के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री प्रहलाद सिंह व थानाध्यक्ष कौसानी श्री मनवर सिंह द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत कानून, यातायात एवं शांति व्यवस्था व थाना क्षेत्रान्तर्गत आम लोगों को उनके कानूनी अधिकारों, उत्तराखंड पुलिस एप/ गौरा शक्ति फीचर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया साथ ही डायल-112, 1090,1090, साइबर हेल्प लाइन नंबर-1930, महिला अपराध, नशे के दुष्परिणामों, साइबर अपराध, Online ठगी, यातायात नियमों, एनडीपीएस/ नशा/एएचटीयू, बालश्रम, भिक्षावृत्ति, बाल अपराध, बाल विवाह आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया l