आँचल ने जीता अदा मिस इंडिया का खिताब
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) अदा मिसेज इंडिया और मिसेज इंडिया क्लासिक प्लस सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले होटल सॉलिटेयर में आयोजित हुआ। अदा वुमेन फाउंडेशन और सन्नी सेवन ईवेंट की ओर से आयोजित अदा मिसेज इंड़िया और मिसेज इंडिया क्लासिक में देश के लगभग 7 राज्यों की महिलाओ ने प्रतिभाग किया यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, नागपुर, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पंजाब, से दो-दो प्रतिभागी और उत्तराखंड से 10 प्रतिभागियों ने इस परियोगिता मे हिस्सा लिया।
इस शो में भाग ले रही सभी 32 महिलाओं को सब टाइटल से नवाजा गया। जिसमें मिसेज ऑलराउंडर, मिसेज टेलेंट, मिसेज ब्यूटीफुल फेस, मिसेज फिटनेस जैसे टाइटल शामिल रहे। 6 राउंड के बाद 12 फाइनलिस्ट चुनी गई जिसमे अदा मिसेज इंडिया 2018 विनर आँचल मुम्बई, फर्स्ट रनरअप प्रिया देहरादून, सेकंड रनरअप चैताली नागपुर रही। वही अदा मिसेज मिसेज इंडिया क्लासिक प्लस साइज 2018 विनर दीपा छत्तीसगढ़, फर्स्ट रनरअप नेहा देहरादून, सेकंड नरअप प्रतिमा गोरखपुर चुनी गई। जजेज की भूमिका में महाराष्ट्र की मिसेज यूनिवर्स लवली शिल्पा अग्रवाल, जी टीवी फेम एक्टर करन शर्मा, सेलेब्रिटी डिजाइनर शूफी साबरी, देहली की डिजाइनर सुनीता सिंह, कोरियोग्राफर कपिल गोहरी और ईवेंट ऑर्गनाइजर अन्नू डागर रही। ग्रेंड फिनाले में भारत की अलग अलग संस्कृति की झलक देखने को मिली, ट्रेडिशनल थीम पर भी कई राउंड हुए, खूबसूरत ड्रेसस में जब मिसेज रेप पर उतरी तो शो में आये सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। साथ ही पांच दिन चले सब टाइटल राउंड में भी परिणाम घोषित हुए। शो की ऑर्गनाइजर अन्नू डागर ने बताया कि इस शो की विजेता का अदा फाउंडेशन और सनी सेवन इवेंट से एक साल का कॉन्ट्रेक्ट रहेगा। साथ ही इंटरनेशनल कंपनी यु एंड आई की ओर से नेशनल और इंटरनेशनल मॉडलिंग के कॉन्ट्रेक्ट साइन किये जायेंगे जिसमे टीवी एड शूट और इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर भारत को रिप्रिजेंट करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर रुचिका गाबा फिटनेस पार्टनर, उषा नागर कमिटी मेंबर ऑफ अदा फाउंड़ेशन, विनर अदा मिसेज इंडिया क्लासिक मीनाक्षी सिंह व विनर अदा मिस 2017 ऋतु गौतम मौजूद रहीं।