October 18, 2024

बागेश्वर में 3 दिवसीय पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता पिथौरागढ़ से कपकोट उड़ान भर पहुँचा पायलट

 बागेश्वर । पर्यटन विभाग द्वारा कपकोट के केदारीबगड़ मैदान से जालेख तक 12 से 14 अप्रैल तक 03 दिवसीय पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे देश से पायलटो द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

 जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या ने बताया कि प्रतियोगिता में आर्मी, नेवी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, मेघालय,  आसाम रजीमेन्ट,  हरियाण एवं सिक्किम के पायलटों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने बताया सोमवार को पिथौरागढ़ के पायलट मनीष मखोलिया द्वारा हवा में 53 किमी की दूर तय की गयी, प्रात: 11.52 बजे बंदखालेख, पिथौरागढ़ से उड़ान भरी गयी तथा 2.25 बजे कपकोट के जालेख में लैन्डिंग की गयी। उनके द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा रहा है, साथ ही अन्य राज्यों से प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद में आवागमन प्रारम्भ हो चुका है।