बागेश्वर में छेड़छाड़ के आरोपी प्राध्यापक को दोबारा कॉलेज भेजने पर नाराजगी
बागेश्वर। छेड़छाड़ के आरोपी प्राध्यापक को दोबारा बागेश्वर डिग्री कॉलेज भेजने पर छात्रों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों ने प्राचार्य के माध्मय से उच्च शिक्षा मंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें जल्द आरोपी प्राध्यापक को यहां से हटाने की मांग की है। मांग की अनदेखी करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अभाविप के जिला संयोजक सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्र प्राचार्य डॉ. एसएस धपोला से मिले। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। छात्रों का कहना है कि राजनीति विज्ञान विभाग के प्राचार्य पर गत वर 15 सितंबर 2022 को बीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इसके बाद प्राध्यापक को द्वाराहाट डिग्री कॉलेज में संबद्ध किया गया। बाद में उच्च शिक्षा निदेशालय भेजा गया। मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। आज तक कमेटी की जांच रिपेार्ट सार्वजनिक नहीं हो पाई है, लेकिन प्राध्यापक को दोबारा बागेश्वर डिग्री कॉलेज भेजा गया है।
इस तरह के गंभीर आरोपी को दोबारा यहां भेजना ठीक नहीं है। उन्होंने ऐसे प्राध्यापक को अन्यत्र भेजने की मांग की है। मांग करने वालों में योगेश जोशी, प्रकाश बाछमी, धीरज कुमार, हरीश कुमार, नमिश रावत, विक्रम दानू, हरेंद्र दानू, आशीष कुमार व हिमांशु तिवारी आदि मौजूद रहे।
परीक्षाफल अपूर्ण दिखाने पर नाराजगी: एमए राजनीति शास्त्र का परीक्षाफल अपूर्ण दर्शाने पर छात्रों ने कड़ी आपत्ति जताई है। सोबन सिंह जीना विवि के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है। ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि विवि ने एमएम राजनीति शास्त्र के परीक्षाफल में सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल अपूर्ण व त्रृटिपूर्व है। दोबारा कॉपी जांचकर परीक्षाफल ठीक करने की मांग की है। मांग करने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कुमार, कमलेश कुमार आदि शामिल हैं।