बागेश्वर । जिला सेवायोजना अधिकारी ने बताया कि डिस्टिल एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी प्रा० लि० ( रूद्रपुर पन्तनगर के) द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर में 18 अप्रैल को प्रातः 11ः00 बजे अप्रेन्सिटिस ट्रैनी के पदो में भर्ती हेतु एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में बेरोजगार पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 30 वर्ग के मध्य हो तथा जिनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई व डिप्लोमा पास हो, प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
सभी रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को उनके पदानुसार मासिक वेतन रू0 9000-15000 दिया जाएगा। अर्हता वाले इच्छुक शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षिक योग्यता एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवं छायाप्रतियों के साथ स्वयं के व्यय पर सम्मिलित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कम्पनी के भर्ती अधिकारी के मोबाइल नम्बर 7252030704 में सम्पर्क कर सकते है।