बीस हजार की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर में तैनात दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ विजिलेंस ने गिरफ़्तार कर लिया। दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर 20 हजार रुपए मांग रहा था।
देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम ने दरोगा से देर रात तक ज्वालापुर कोतवाली में पूछताछ की।