February 19, 2025

आज गरुड़ में हुई भगरतोला के 2 युवाओं के बाइक की जबरदस्त भिड़ंत , एक हायर सेंटर रेफर

बागेश्वर गरुड़ । आज बैजनाथ पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार टीटबाजार यस पीज़ा वाइड के पास दो बाइकों का आपसी टक्कर लग एक्सीडेंट हो गया है सूचना पर तत्काल मय फोर्स थाना बैजनाथ पुलिस घटनास्थल टीटबाजार पहुँचे व आस पास पब्लिक की सहायता से बाइक एक्सीडेंट मैं घायल हिमांशु बसवाल पुत्र ललित बसवाल निवासी भगरतोला गरुड़ उम्र 20 वर्ष, चंदन बोरा पुत्र कैलाश सिंह निवासी भगरतोला गरुड़ उम्र 21 वर्ष, दीपक लोबियाल पुत्र नारायण राम निवासी खरई बागेश्वर उम्र 19 वर्ष को प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी बैजनाथ लाया गया जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर दीपक लोबियाल उपरोक्त को हायरसेन्ट अल्मोड़ा हेतु रेफर किया गया व अन्य 02 घायलों का सीएचसी बैजनाथ मैं उपचार चल रहा है। जिनके परिजनों को सूचना दी गयी जोकि साथ मैं मौजूद है।