January 23, 2025

सीएचसी बैजनाथ के हड्डी रोग विशेषज्ञ का बागेश्वर स्थानांतरण


बागेश्वर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.आशीष परगई का जिला अस्पताल बागेश्वर के लिए स्थानांतरण हो गया है। उनके यहां से जाने के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद फिलहाल रिक्त हो गया है। अब क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ेगी। इसमें उनका धन व समय बर्बाद होगा। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष ठाकुर मेहरा ने डॉ. परगई पर बैजनाथ अस्पताल में एक बाहरी व्यक्ति को दलाल के रूप में रखने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉ. आशीष परगई का जिला अस्पताल बागेश्वर में स्थानांतरण कर दिया। इससे अब सीएचसी बैजनाथ में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त हो गया है। जिससे मरीजों खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश गुंज्याल ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ का जिला मुख्यालय बागेश्वर स्थानांतरण होने से अस्पताल में चिकित्सक का एक पद रिक्त हो गया है।