27 अप्रैल को बागनाथ घाट पर होगा अंतिम संस्कार : डीएम अनुराधा पाल
बागेश्वर । कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार चन्दन राम दास के आकस्मिक निधन पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिवंगत कैबिनेट मंत्री का अंतिम संस्कार गुरूवार 27 अप्रैल प्रात: 11.00 बजे बागनाथ घाट के सरयू तट पर पुलिस सम्मान के साथ होगा। उन्होंने कहा गुरूवार 27 अप्रैल को जनपद में प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे।