केबिनट मंत्री स्व चन्दन राम दास के शवयात्रा पर बागेश्वर पुलिस का नगर में ट्रैफिक रूट प्लान
बागेश्वर । बागेश्वर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी/टैक्सी वाहनों का प्रवेश शव यात्रा समाप्ति तक पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।
पुराने और नये सरयू पुल से आवाजाही पुर्ण रुप से बन्द रहेगा।
काण्डा रोड से बाजार को सभी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
डायवर्जन प्लान दिनांक-27/04/2023
1- ताकुला रोड से गरुड़ रोड जाने वाले वाहन नदी गाँव बाईपास से अमसरकोट होते द्यांगड बाईपास होते हुए व ताकुला रोड से काण्डा रोड जाने वाले वाहन सामड पुल बिलौना/ विकास भवन से व कपकोट हेतु भागीरथी बाईपास से अपने गन्तव्य को आवाजाही करेंगें।
2- कांडा रोड से ताकुला रोड पर जाने वाले वाहन पुराना ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय रोड से सामड पुल बिलौना / विकास भवन रोड़ होते हुए अपने गन्तव्य को आवागमन करेंगे।
3- गरुड़ से कपकोट जाने वाले वाहन आरे बाईपास से व काण्डा जाने वाले वाहन भागीरथी बाईपास से होते हुए अपने गन्तव्य को आवागमन करेंगे।
पार्किंग व्यवस्था (चौपहिया वाहन)
1- काण्डा को आने – जाने वाले टेक्सी /प्राइवेट वाहन भागीरथी से उपर काण्डा रोड पर खड़े होंगें ।
2-गरूड़ मार्ग के वाहन हेतु गरुड़ टेक्सी स्टेण्ड के पास।
3-काण्डा मार्ग के वाहन हेतु पैट्रोल पम्प के ऊपर काण्डाधार के पास
4-ताकुला/अल्मोड़ा मार्ग के वाहन हेतु ज्वाहर पार्किंग
5- अमसरकोट/गिरेछीना मार्ग के वाहन हेतु आइसक्रीम फैक्ट्री के पास ।
जनपद बागेश्वर पुलिस आपके अमूल्य सहयोग की आकांक्षी है।