July 27, 2024

गरुड़ में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर

 बागेश्वर गरुड़ । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर के तत्वावधान में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव कुमार खुल्बे की अध्यक्षता में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, गरुड़ में आयोजित हुआ।

शिविर में संबोधित करते हुए जिला जज कहा कि बहुउद्देशीय  शिविरों का आयोजन जनमानस को विधिक जानकारियां देते  हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाना भी विधिक सेवा का मुख्य उद्देश्य है। न्यायाधीश ने कहा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों,महिलाओं, एससी, एसटी व्यक्तियों, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों व पूर्व सैनिकों को नि:शुल्क सेवा दी जाती है। उन्होंने जनता से विधिक साक्षर व जागरूक होकर शिविरों व योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने उपस्थित जनमानस को जिला विधिक सेवा के क्रियाकलापों व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, नालशा, सालसा, डालसा एवं टालसा के बारे में  विस्तृत जानकारी दी। 

बहुउद्देश्यीय शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 25, पंचायतीराज 06 परिवार रजिस्टर, बाल विकास विभाग द्वारा 02 महालक्ष्मी किट, पशु विभाग 53 लोगों को दवाई वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 51 (दिव्यांग, बृद्धावस्था , विधवा, यू0आई0डी0 कार्ड, पेंशन आदि) आदि प्रमाण पत्र दिए तथा 200 लोगों को दवा वितरण तथा विभाग के द्वारा दिव्यांग लोगो को 80 कान की मशीनें, 115 छड़ी, 8 सेट बैसाखी, 13 लोगों को व्हील चेयर वितरित किए गए।  चिकित्सा विभाग द्वारा 40 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, हैड़ाखान मेडिकल टीम द्वारा 191 लोगों की आंखों की जांच की गयी तथा 30 लोगों को आपरेशन के लिए सलाह दी तथा दवाई वितरित की गयी। आधार कार्ड टीम द्वारा 35 लोगों का आधार कार्ड बनाया, उद्योग विभाग द्वारा 16 लोगों को जानकारी दी, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 16 लोगों के राशन कार्ड बनाये, सेवायोजन विभाग द्वारा 09 लोगों को जानकारी दी, उद्यान विभाग द्वारा 25 लोगो को बीज एवं पौधे, कृषि विभाग द्वारा 20 लोगो को कृषि उपकरण, श्रम विभाग द्वारा 15 लोगो को जानकारी, सैनिक विभाग द्वारा 02 लोगों को जानकारी दी गई, वहीं 05 पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी) को सम्मानित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गए तथा जरूरतमंद जनता के समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

सिविल जज सीडी/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए प्राधिकरण के कार्यो एवं विस्तृत कानूनी जानकारियां शिविर में दी गयी। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविरों का मुख्य उद्देश्य जनता को कानूनी जानकारियां देना व पात्र जनता को कानूनी सहायता देना है। उन्होंने कहा कोई भी नागरिक न्याय पाने से वंचित न रहे इसके लिए पूरे देश में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय, महिलाओं आदि को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं साक्षरता दी जाती है। प्राधिकरण का प्रथम उद्देश्य जनता को उनके अधिकारों से भिज्ञ कराने के साथ ही कानून के प्रति जागरूक करना है। उन्होने कहा विधिक सेवा प्राधिकरण वादों को बढावा नहीं देता बल्कि वादों का त्वरित निस्तारण करता है।

शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजन सिंह, सिविल जज पुनीत कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट ऐश्वर्या बोरा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन विनोद भट्ट, अधिवक्ता गोविंद सिंह  भंडारी, अधिवक्ता हरीश चंद्र जोशी,एडवोकेट ग्रीश कोरंगा , एडवोकेट उमेश पांडे , एडवोकेट हरीश भट्ट, एडवोकेट दिग्विजयसिंह फर्स्वाण, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी, मुख्य कृषि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता समेत विभिन्न विभागों के  अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद थे।