April 20, 2024

बागेश्वर की 55 करोड, 19 लाख, 19 हजार की जिला योजना अनुमोदित


बागेश्वर । जनपद प्रभारी मंत्री/पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग प्रोटोकॉल, कौशल एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वर्चुअल जिला योजना की बैठक लेते हुए 55 करोड, 19 लाख, 19 हजार की जिला योजना परिव्यय समिति द्वारा अनुमोदित किया। इससे पूर्व दिवंगत मंत्री चन्दन राम दास के निधन पर दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया गया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद का विकास प्राथमिकता है इसलिए क्षेत्र के विकास में अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य पाल आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

प्रभारी मंत्री ने कहा जनपद को विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढाना है इसलिए सबकों साथ लेकर जनपद का सर्वागीण विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा जिला योजना विकास कार्यो की जीओ टैकिंग अनिवार्य रूप से की जाय, ताकि कार्यो में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि जिला योजना के पुराने कार्यो की देनदारी भुगतान को किया जायेगा तथा योजना में ऐसे प्रस्ताव रखे जाए जो इसी वर्ष अथवा दो वर्ष में पूर्ण हो सकें। 

बैठक में कृषि विभाग का 246.80 लाख, उद्यान 350 लाख, पशुपालन 285.86 लाख, मत्स्य 159.75 लाख, सिंचार्इ 450 लाख, लघुडाल 440.80 लाख, पर्यटन 140.56 लाख, मा0 शिक्षा 289 व प्रा0 शिक्षा 259.24 लाख, चिकित्सा 150 लाख, जलसंस्थान 390.50 लाख, लोनिवि 13 करोड, 21 लाख, बाल विकास 48.60 लाख, सहित अन्य विभागों का परिव्यय अनुमोदित किया गया।

विधायक सुरेश गडिया ने कहा कि योजना का परिव्यय समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है, उसमें सभी सदस्यों के योजना प्रस्तावों को प्राथमिकता से रखा जायेगा। उन्होंने जनपद के विकास में सभी से सहयोग की अपील की। 

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि जनपद के सर्वागीण विकास में सभी का सहयोग अपेक्षित होगा तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रभारी मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे तथा कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, अध्यक्ष नगर पंचायत कपकोट गोविन्द बिष्ट, ब्लाक प्रमुख गोविंद सिंह दानू, सदस्य इन्द्रा परिहार, जनार्दन लोहनी, गोपा देवी, गोपाल सिंह, चंदन सिंह, नरेन्द्र लाल, पूरन सिंह गडिया, हरीश ऐठानी, प्रभा देवी, भावना देवी, सुनीता आर्या, मदन राम, सुरेश सिंह, धीरेन्द्र परिहार, दीपक सिंह, पूरन सिंह, सुन्दर दोसाद सहित प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत समेत जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।