November 22, 2024

20 मई को खुलेंगे श्री रुद्रनाथ के कपाट


चमोली। भारत में भगवान भोलेनाथ के मुख मंडल का एक मात्र दिव्य धाम रुद्रनाथ के कपाट 20 मई को खुलेंगे। कपाट खुलने से पूर्व की प्रक्रिया के तहत सोमवार को सक्रांति के अवसर पर भगवान रुद्रनाथ चल विगृह गोपीनाथ मंदिर परिसर में स्थित अपनी गद्दी स्थल पर पूजा परम्परा के साथ विराजमान हुआ। पूजा अर्चना के साथ सोमवार को रुद्रनाथ का चल विगृह रुद्रनाथ-गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर के गर्भगृह से बाहर आकर भक्तों के दर्शनार्थ अपने गद्दी स्थल पर विराजमान हुआ। 17 मई प्रातः तक गोपेश्वर गद्दी स्थल पर श्रद्धालु भगवान श्री रुद्रनाथ के दर्शन कर सकेंगे। उसके बाद 9 बजे भगवान श्री रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली रुद्रनाथ हिमालय की ओर प्रस्थान करेगी। 20 मई को ब्रह्म मुहूर्त पर भगवान रुद्रनाथ के कपाट विधि विधान के साथ खुलेंगे। श्री रुद्रनाथ में इस बार पुजारी पंडित जनार्दन प्रसाद तिवारी होंगे। रुद्रनाथ के कपाट खुलने से पूर्व गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर परिसर में भोले महाराज और माता मंगला के दिशा-निर्देश में हंस फाउंडेशन द्वारा तीन का विशाल भंडारे लगाया गया है। उधर भगवान रुद्रनाथ के लिए शिव भक्त परिवार लखपत सिंह नेगी ने भगवान रुद्रनाथ के लिए सोने की पतर से मढ़ा चांदी का विशाल छत्र समर्पित किया है।