जल जीवन मिशन में जनशक्ति कल्याण समिति का सर्वे काम पूर्ण होने के 2 साल बाद शुरू
बागेश्वर गरुड़ । आज एक बेहद चौंकाने वाकई खबर उस समय सामने आई जब गरुड़ ब्लॉक अंतर्गत रिठाड़ ग्राम में जनशक्ति कल्याण समिति के 2 पदाधिकारियों ने गाँव मे आवाज लगाकर सभी ग्रामवासियों को अपने 2 आधार कार्ड एक जगह पर उनके पास जमा करने को कहा ।
जब सभी ग्रामवासी अपने 2 आधार कार्ड लेकर उनके पास जमा कराने पहुँचे तो आपके इस पत्रकार ने उनसे इसके बारे में कुछ विस्तृत जानकारी जानने का निवेदन किया कि गाँव वालों के अपने 2 आधार कार्ड उनके पास जमा करने से गाँव वालों को क्या फायदा होगा।
इस बारे में उनके टीम लीडर द्वारा इन पंक्तियों के लेखक को बताया गया कि हम आपके गाँव की जलजीवन मिशन अंतर्गत यह सर्वे कर रहे है और हमारी यह सर्वे पूरी होते ही आपके गाँव मे जलजीवन मिशन का फेस 2 का काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा और आपके गाँव मे आपकी आवश्यकता के अनुसार एक बड़े पानी के टैंक का निर्माण भी किया जाएगा । जिससे सभी ग्रामीणों की
पानी की आवश्यकता भी पूर्ण हो जाएगी कहा कि यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण सर्वे हैं।
जब मेरे व गाँववालों के द्वारा उन्हें बताया गया कि हमारे गाँव मे तो करीब 2 वर्ष पूर्व ही फेस 2 का काम पूर्ण हो गया हैं और पानी की टँकी भी बन चुकी हैं आपको यह महत्वपूर्ण सर्वे 2 वर्ष पूर्व करना चाहिए था।
तो इस एनजीओ के लोग तू तड़ाक पर उतर आए ।
जब मेरे द्वारा उन्हें बताया गया कि मैं एक पत्रकार हु तो वे कहने लगे कि ऐसे हमने बहुत देखे है।
अब समझने वाली बात यह है कि इस एनजीओ को जो यह महत्वपूर्ण सर्वे 2 वर्ष पूर्व करनी चाहिए थी उसे ये लोग फेस 2 का काम पूर्ण होने के बाद क्यों कर रहे है।और इन्हें यहाँ तक पता नही हैं कि किन 2 ग्रामो में मिशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं।
ये तो यहाँ तक कहने लगे कि विभागों ने बिना हमारी सर्वे की रिपोर्ट के कैसे अपना काम पूर्ण कर दिया।
इस बारे में जब मैंने जलजीवन मिशन जल निगम की सहायक अभियंता अंजली मैडम से फोन पर जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि इस एनजीओ को अपना यह काम 2 वर्ष पूर्व करना चाहिए था।