विश्वानाथ जगदीशिला डोली रथयात्रा का जखोली में स्वागत
रुद्रप्रयाग। 24वीं विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा का जखोली पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारम्परिक वाद्ययंत्रों की थाप एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया है। यात्रा के जखोली ब्लाक संयोजक नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल,पूर्व प्रधान विजेन्द्र मेवाड़,आचार्य विनोद थपलियाल, धूम सिंह रावत,हयात सिंह राणा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कुमाऊं मंडल के साथ ही यमनोत्री व गंगोत्री धाम भ्रमण से जखोली के नगदेऊ मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची यात्रा के संयोजक पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने भक्तों से कहा कि इस बार डोली रथयात्रा उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों के भ्रमण के साथ प्रदेश के चारों धामों का दौरा कर रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति स्थापना के साथ ही उत्तराखंड में हजार धामों की स्थापना करना है। जखोली में यात्रा की अगुवानी करते हुए प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, पूर्व प्रधान विजेन्द्र सिंह मेवाड़,आचार्य विनोद थपलियाल, सतीश राणा, सुनील नेगी, भरत चौहान आदि ने रथयात्रियों का स्वागत किया है। वहीं ग्राम कपणियां में भी यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। विदित है कि पूर्व मंत्री नैथानी के नेतृत्व में यह देवी यात्रा प्रत्येक वर्ष पूरे राज्य में निकाली जाती है। यात्रा का समापन गंगा दशहरा के दिन टिहरी के घनसाली ब्लाक के हन्दिाव पट्टी के विशोन पर्वत पर समारोहपूर्वक होता है। इसमें हज़ारों भक्त मां जगदीशिला डोली का विसर्जन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर महिला मंगल दल जखोली ने मन्दिर में कीर्तन भजन संध्या आयोजित की है।