ओली हुआ पर्यटकों से गुलज़ार
चमोली ( आखरीआंख समाचार ) विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल औली इनदिनों पर्यटकों से गुलजार है। बर्फबारी के बीच औली में पर्यटकों की रिकॉर्ड आमद से पर्यटन व्यवसायियों के भी अच्छे दिन आ गए हैं। बीती रात भी यहां आधा फीट के करीब बर्फ पड़ी, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
चमोली जिले में समुद्रतल में 10500 फीट की ऊंचाई पर स्थित औली को शीतकालीन खेलों के केंद्र के रूप में जाना जाता है। इसीलिए शीतकाल में यहां स्कीइंग के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं। इन दिनों भी ऐसा ही नजारा है। नए साल का जश्न मनाने बड़ी तादाद में लोग यहां पहुंचे हुए हैं। राजकोट (गुजरात) से आए शैलेश औरिया बताते हैं कि ताजा बर्फबारी से औली का सौंदर्य और भी निखर गया है और पर्यटक अपने-अपने अंदाज में नये साल के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। कोलकाता से आए अनंतनाथ देवलने कहते हैं कि औली से दुनिया की सबसे खूबसूरत ढलानें हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों का सौंदर्य तो अद्भुत सम्मोहन बिखेरता है।
पर्यटक आवास गृह औली के प्रबंधक सुशील पंवार ने बताया कि इस साल रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक औली की वादियों के दीदार को पहुंचे हैं। पर्यटन आवास गृह में सात जनवरी तक की बुकिंग हो चुकी है। उधर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अंतिलाल शाह का कहना है इस बार पर्यटन व्यवसाय को औली में उम्मीद से अधिक गति मिली है।