आयुष्मान योजना कार्ड बनाने को भटक रही जनता

हरिद्वार ( आखरीआंख समाचार ) अटल आयुष्मान योजना का कार्ड को लेकर लोगों में ऊहापोह की स्थिति है। योजना के तहत कौन पात्र होगा, किस अस्पताल में इलाज किया जाएगा, कार्ड कैसे बनेंगे, यह कई सवाल हैं, जिन्हें लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। खुद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इसे लेकर स्पष्ट नहीं हैं। 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में इस योजना का शुभारंभ किया था।
प्रदेश में बीमारों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजयेपी के जन्मदिन पर अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई थी। योजना का कार्ड बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर और पैनल में शामिल अस्पतालों में व्यवस्था बनाने का दावा किया गया। मगर जिला मुख्यालय में ही नागरिक योजना का लाभ पाने के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। विभागीय अधिकारी भी योजना के बारे में पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं। जिला अस्पताल में कार्ड बनवाने के लिए आए लोग कार्ड न बनने से निराश हैं।