April 9, 2025

बस्ती गाँव फूड पॉयजनिंग के मृतकों को एक एक लाख मुआवजा:डीएम

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया कि विगत दिनों ग्राम बास्ती गॉव विवाह समारोह के दौरान हुए फूड प्वार्इजनिंग के कारण 04 लोगों की मृत्यु हुर्इ थी, जिसमें स्व0 मीनाक्षी पुत्री राजेन्द्र सिंह, स्व0 पीयूष पुत्र देव सिंह, स्व0 नन्दी देवी पत्नी प्रताप सिंह, स्व0 खिमुली देवी पत्नी फकीर चन्द्र के परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एक-एक लाख की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के द्वारा धनराशि उपलब्ध होते ही पीड़ित परिवारों को मुआवजे की धनराशि उपलब्ध करा दी जायेगी।