बच्चों से भीख मंगवाने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : डीजीपी
हल्द्वानी। डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। वह ऑपरेशन मुक्ति के तहत आयोजित सेमिनार में भी शामिल हुए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि बच्चों से भीख मंगवाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। शुक्रवार को बहुद्देशीय भवन सभागार में हुए कार्यक्रम में डीजीपी ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए बच्चों से उनका बचपन और शिक्षा का अधिकार छीन रहे हैं। यह स्वार्थ बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने में बाधक बन रही है। कहा कि पुलिस प्रशासन ने बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। प्रदेश में अब तक 3550 बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर कर स्कूल पहुंचाया है। नैनीताल पुलिस 350 बच्चों का रेस्क्यू कर 150 को शिक्षित करने का काम कर रही है। जिसमें आरक्षी हरजीत सिंह का प्रयास सराहनीय रहा है। इस दौरान भिक्षावृत्ति के खिलाफ कार्य करने वाली वीरांगना संस्था की गुंजन बिष्ट अरोड़ा ने कहा कि पुलिस प्रशासन की मदद से बीते पांच साल में 10 बच्चों के परिवार की संख्या 247 तक पहुंच गई है।