September 19, 2024

एसएसबी प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवकों ने मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

 

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  एसएसबी प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। मांगें न माने जाने से उनमें सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। यहां धरना स्थल पर एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के बैनर तले अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी के नेतृत्व में एसएसबी स्वयंसेवकों ने नौकरी, पेंशन एवं अन्य मागों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ब्रहमानंद डालाकोटी ने बताया कि  सभी जनपदों में विभाग द्वारा नियमित नियुक्तियां दी जाये और एक राज्य में दो शासनादेश किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किये जायेंगें। उनका कहना है कि जब तक शासन प्रशासन से स्पष्ट दिशा निर्देश तथा नियुक्तियां प्रारंभ नहीं की जाती है तब तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा और अन्य विभाग के कार्यालयों पर भी आंदोलन किया जायेगा। उन्होने कहा कि अब तक संघर्ष करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है  और उनके हितों के लिए किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि जल्द ही कार्यवाही न होने पर फिर से विभागवार आंदोलन शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर अनेक एसएसबी स्वयंसेवक मौजूद थे।