April 23, 2025

गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार


अल्मोड़ा। शनिवार को देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि जमीनी विवाद में सैफ अख्तर अंसारी द्वारा गाली गलौच व जान मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया था। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अपराध कारित करने की संभावना व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत रविवार 03 जुलाई को अभियुक्त सैफ अख्तर अंसारी पुत्र जावेद अख्तर अंसारी निवासी डुबकिया धारानौला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर घटना में सम्मिलित वाहन को सीज करते हुए पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गई।
यहाँ पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, हैड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र, कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।