पूर्व मंत्री सुरेंद्र नेगी ने रोष व्यक्त किया
कोटद्वार। मालन नदी पर बने पुल के गिर जाने पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी और महापौर हेमलता नेगी ने पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सब अनियोजित खनन, सरकार की गलत खनन नीति, समय समय पर मेंटेनेंस न करने परिणाम है जो आम जनता को भुगतनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी, तब समय- समय पर जेसीबी लगाकर नदी के गड्ढों को पाटा जाता था और पुल का तकनीकी निरीक्षण करवाया जाता था जिससे बरसात के समय नदी का तेज बहाव क्षति नहीं पहुंचाता था, परंतु आज वर्तमान सरकार की निष्क्रियता के कारण कलाल घाटी, झंडी चौड़ की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।