December 23, 2024

बागेश्वर में अवैध खनन पर रोक लगाए अधिकारी : डीएम

बागेश्वर । जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कलेक्ट्रेट में जिला टास्क फोर्स की बैठक लेते हुए सक्रिय होकर प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन कतर्इ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन को लेकर हार्इकोर्ट भी सख्त है, इसलिए टास्क फोर्स के अधिकारी नियमित चैकिंग कर अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण लगायें।  अवैध खनन कार्य  करने वालों पर कडी कार्रवार्इ करते हुए पेनाल्टी भी लगायी जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर अवैध खनन रोकने के लिए टीमें गठित करने के निर्देश दिए साथ ही प्रवर्तन कार्यवाही की नियमितय रिपोर्ट जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। 

जिलाधिकारी ने आम जनता व जनप्रतिनधियों से भी अवैध खनन व परिवहन की सूचना प्रशासन को देने की अपील की है। उन्होंने टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अवैध खनन को रोकने के दिए संयुक्त सघन चैकिंग अभियान चलाये। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी,उपजिलाधिकारी मोनिका, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, तहसीलदार दीपिका आर्या, किशन सिंह मलडा आदि मौजूद थे।