September 20, 2024

ये रहा बागेश्वर के आदर्श गाँव के स्कूली बच्चों का रास्ता

बागेश्वर । आदर्श गांव सूपी में गत दिवस भारी वर्षा के कारण सड़क का काजवे आधा बह गया था, मगर उसके नीचे गधेरे में एक और पुलिया भी है। सूपी के ग्राम प्रधान,मुख्य विकास अधिकारी, राजस्व विभाग व पीएमजीएसवाई द्वारा बताया गया कि नीचे की ओर एक और पुलिया जो ठीक है।

सूपी सड़क का काजवे भारी वर्षा के कारण ध्वस्त हो गया है। मगर कुछ दूरी पर एक और पैदल पुलिया है। संभवत: स्कूली बच्चों का रोज नियमित वही से आने-जाने वाला रास्ता होगा, इसलिए कम पानी देखते हुए वहीं से गधेरा पार कर जा रहे होंगे।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि राजस्व टीम व पीएमजीएसवाई द्वारा मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया है,कल तक गधेरे में अस्थाई रूप से कार्य सुचारू कर दिया जायेगा। उन्होंने बच्चों व जनता से वर्षाकाल के दौरान गधेरे पार न करने व पैदल पुलिया का इस्तेमाल करने की अपील की है।