January 30, 2026

गरुड़ में पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर की हत्या

बागेश्वर गरुड़ । गरूड़ क्षेत्र के थाना बैजनाथ से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही हैं। जिसमे एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात 11 बजे गणेश जोशी S/0 भैरब दत्त जोशी उम्र 35 वर्ष ग्राम मन्यूडा थाना बैजनाथ ने अपनी पत्नी गीता जोशी उम्र 30 वर्ष को शराब के नशे में मारपीट की गई। उसके बाद चाकू से पेट मे हमला कर बेहरमी से मार डाला। मृतक गीता जोशी का मायका ग्राम पोथिंग कपकोट में है। जिसके दो बच्चे हैं। 11 वर्षीय बेटा राजीव नवोदय विद्यालय बहुली में पड़ता है तो एक बेटी उम्र 9 वर्ष जो घर में ही रहती है।

मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और विस्तृत पूछताछ जारी हैं।

You may have missed