September 19, 2024

काशीपुर में श्रमिकों से भरी बस पलटी, चालक की मौत


काशीपुर। रामनगर से ग्राम रम्पुरा स्थित फैक्ट्री आ रही श्रमिकों से भरी बस कैला मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार 36 श्रमिक घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत गंभीर है। घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से परिजन उन्हें निजी अस्पतालों में ले गए हैं। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे एक स्कूल का नाम लिखी बस संख्या यूके 04 सीए 0137 रामनगर और आसपास के श्रमिकों को लेकर ग्राम रम्पुरा स्थित फैक्ट्री आ रही थी। बस में रामनगर और काशीपुर क्षेत्र के श्रमिक 36 श्रमिक सवार थे। प्रतापपुर में कैला मोड़ के पास बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में दबकर श्रमिक घायल हो गए। हादसे में बस चालक हेमपुर, सैनिक काॉलोनी काशीपुर निवासी शनिदेव (30 वर्ष) पुत्र शंकर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर तहसीलदार यूसुफ अली और एसआई हरेंद्र सिंह पड़लिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ने पुलिस की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। खबर पाकर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घायलों को निजी अस्पतालों में रेफर किया गया। घायलों में से चार की हालत गंभीर हैं। हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं। कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
हादसे में ये हुए घायल
प्रतापपुर निवासी रुकसाना पत्नी नवाब जान, चिल्किया, रामनगर निवासी बसंती पत्नी रवि सैनी, मीना पत्नी उदल सिंह, ग्राम सक्खनपुर निवासी मीना पत्नी आलम सिंह, हल्दुआ निवासी पूजा पत्नी मोहन सिंह, हिम्मतपुर निवासी सन्नो पत्नी विकास हलदार, पीरूमदारा निवासी सतेंद्र पुत्र चंदन सिंह, अर्चना पत्नी जितेंद्र कश्यप, प्रेम सिंह पुत्र चंदन रावत, सुनीता पत्नी धर्मप्रकाश, चंद्रपाल पुत्र महिपाल, टांडा निवासी भगवती पत्नी सुरेश चंद्र, रामनगर निवासी पुष्पा पत्नी भोपाल सिंह व सुनीता पत्नी राजेंद्र सिंह आदि