September 19, 2024

अल्मोड़ा पुलिस को अल्मोडा जाकर सम्मानित करेंगे : खेतवाल


बागेश्वर। सीनियर सिटीजन वरिष्ठ न्यास के अध्यक्ष दलीप सिंह खेतवाल ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है की समाज को नशे से बचाने के लिए हम आगे नहीं आएंगे तो आने वाला भविष्य काफी भयावह होने वाला है। उन्होंने बताया की नशे से पीड़ित बच्चों को बचाने के लिए हम सबको पहल करना जरूरी है। बच्चों की काउंसिलिंग करानी जरूरी है। न्यास बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाएगा। स्कूलों में जाकर बच्चों में जागरूकता फैलाया जाएगा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जगह जगह नशे से दूर करने के लिए कहा जाएगा।
सीनियर सिटीजन जल्द जिले में प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र खोलने का प्रयास करेगा। दलीप सिंह खेतवाल ने बताया की बच्चों को बचाने के लिए सीनियर सिटीजन हर उस पहलू पर काम करेगा, जिससे बच्चों को इस जाल से बचाया जा सके। उन्होंने कहा की कल अल्मोड़ा पुलिस ने 16 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को पकड़ा है। उसके लिए अल्मोड़ा पुलिस को अल्मोडा जाकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बाला दत्त तिवारी, इंद्र सिंह परिहार, नवीन साह, दिगंबर सिंह परिहार, हरीश सोनी,चरण सिंह बघरी, शिव सिंह खेतवाल आदि मौजूद रहे।