November 22, 2024

बागेश्वर में रोडवेज खस्ताहाल :धरमघर-दिल्ली रोडवेज बस रास्ते में हुई खराब


बागेश्वर। बदहाल हो चुकी रोडवेज बसें आए दिन बीच रास्ते में खराब हो रही हैं। डिपो में भी इनका रखरखाव नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर धरमघर-दिल्ली रोडवेज बस रास्ते में खराब हो गई। उसका ईंधन सप्लाई पाइप फट गया। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गईं। लगभग दो घंटे बाद रोडवेज गंतव्य को रवाना हो सकी। आए दिन बसें खराब होने से लोगों ने डिपो की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। इन बसों में लोगों की जान जोखिम में डालकर यात्रा करवाई जा रही है।
रोडवेज बस मंगलवार को सुबह नौ बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। डिपो से महज तीन किमी चलने पर बस खराब हो गई। इस पर बस को खड़ा कर दिया गया। इस पर गरुड़ टैक्सी स्टैंड बागेश्वर के निकट बस में बैठे 15 यात्री भी उतर गए। बस के चालक और परिचालक ने बस में आई खराबी की जांच की। पता चला कि ईंधन इंजन तक नहीं पहुंच पा रहा है। बीच का पाइप फट गया है। बस फिर से डिपो गई और पाइप की मरम्मत कराई गई। लगभग दो घंटे बाद बस यहां से गंतव्य को रवाना हो सकी। डिपो के पास अधिकतर बसें पुरानी हैं। इस कारण बार-बार यात्रियों की फजीहत झेलनी पड़ रही है। प्रभारी रोडवेज अधिकारी षष्टी बल्लभ उपाध्याय ने कहा कि बीते सोमवार को बस धरमघर जा रही थी। आरे के समीप बस का पाइप फट गया था। उसे दुरुस्त किया गया, लेकिन मंगलवार सुबह भी उसमें खराबी आ गई।