September 8, 2024

डीएम ने किया खेल प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार )  ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल विभाग के तत्वाधान में 10 दिवसीय विशेष खेल प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा नुमार्इस खेत में किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों मे रह रहे प्रतिभावान खिलाडियो को सुविधायें उपलब्ध करायें। ताकि प्रतिभावान खिलाडी अपना प्रदर्शन ठीक ढंग से कर पायें, जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे रह रहे बच्चों की ख्ेाल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल विभाग के तत्वाधान में 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर को आयोजन किया गया है जिसमें खिलाडियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने उपस्थित खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके अंदर जो खेल प्रतिभा है उस प्रतिभा को निखारने का जो मौका मिला है इस मौके को वह अपने हाथो से न जाने दें इसमें कडी मेहनत की जरूरत है और कहा कि जो आप लोगो ने सपने देखे है उन सपनों को पूरा करने के लिए कडी मेहनत की जरूरत है जिससे खेलों के माध्यम से आप अपना भविष्य को सवांर सकते है जिससे अपने माता-पिता, जिला व प्रदेश, देश को नाम रोशन कर सकते है। जिलाधिकारी ने खेल अधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि इस तरह को प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी माहों में बालिकाओं के लिए भी आयोजित किये जाय जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों मे रह रहे प्रतिभावान बालिकाओं को खेल का हुनर दिखाने का मौका मिल सकें। उन्होंने कहा कि खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में यदि धनराशि की कोर्इ कमी होनी दी जायेगी। बच्चों के हुनर को निखारने में व उनके भविष्य को सवांरने के लिए धन की कमी कहीं आडे नही आयेगी। उन्होंने छात्रो को प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक(कोच) से यह कहा कि आप लाोगो को बच्चों के भविष्य सवांरने का जो अवसर प्राप्त हुआ है उसे बेकार न जाने दे तथा बच्चों को उचित प्रशिक्षिण एवं मार्गदर्शन दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षिण ले रहे प्रतिभावान खिलाड़ियो को टै्रकशूट,खेलकिट भी वितरण कियें।इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी विनोद वल्दिया ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन पर जिला खेल विभाग बागेश्वर के द्वारा जनपद बागेश्वर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए खेल प्रतिभा खोज के माध्यम से खिलाड़ियो का चयनित कर खेल विभाग के द्वारा संचालित स्पोट्स कालेज आवासीय खेल छात्रावासों एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचलित खेल छात्रावासों में अपनायी जाने वाली प्रारम्भिक चयन प्राक्रिया का अभ्यास बैटरी टेस्ट की तैयारी हेतु खिलाड़ियो का चयन किया गया है जिसमें शिक्षा विभाग के समन्वय से जोंन/जनपदीय एथलेटिक्स, रैली प्रतियोगिता 2018 में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालें प्रतिभागियों का चयन कर खिलाड़ियो को 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर 30 दिसम्बर से 08 जनवरी, 2019 तक जिला मुख्यालय बागेश्वर में संचालित किया जा रहा है, इस शिविर में जनपद के तीनो विकासखण्ड़ो के 48 खििलाड़ियों का चयन किया गया है।इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, अधि0अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, उप क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला, किरन नेगी, बबीता कुवर, गणेश धपोला, संजीव खेतवाल, सुन्दर गढिया, मनोज राठौर, नीरज पाण्डें, कविता खेतवाल आदि मौजूद थें।