November 22, 2024

जनसुनवाई में पहुँचे 15 फरियादी

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार )  -जनसुनवार्इ में आने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कही। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी तथा एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के कड़े निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आयोजित जनसुनवार्इ में 15 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुॅंचे, जिसमें शिकायतें सड़के, शिक्षा, पेयजल आदि से सम्बन्धित थी। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों में कर्इ शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया अन्य शिकायतों को उन्होंने अनुश्रवण कर सम्बन्धित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये।जनता मिलन कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के द्वारा अपने शिकायत कर कहा कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृति एवं मृतक श्रमिको के परिजनों को उचित मुआवजा ने मिलने व प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने एवं डीएलसी व एएलसी द्वारा कोर्इ कार्य न करने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने अपरजिलाधिकारी को संबन्धित को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये तथा सम्बन्धित प्रकरण के संबन्ध में जिलाधिकारी ने आयुक्त कुमांऊ मण्ड़ल नैनीताल को दूरभाष से अवगत कराया। सिंया के ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि बौडी से सिंया को बन रहे मोटर मार्ग सर्वे के अनुसार निर्माण कार्य नही किया जा रहा है और कहा कि सर्वे के अनुसार सड़क 200 मीटर कम काटी गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवार्इ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक सप्ताह के भीतर स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें। गंगा सिंह निवासी हरसीला ने शिकायत कर कहा कि वे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत है मगर उन्हें पेंशन सांतवे वेतनमान के पुनरीक्षण के अनुसार नही मिल रही है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सम्ंबन्धित प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। रणजीत सिंह धर्मस्तू निवासी शामा ने शिकायत कर कहा कि लोनिवि कपकोट व एडीबी बागेश्वर के द्वारा उनके बिलों का भुगतान नही किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्ंबन्धित अधिकारियों को भुगतान करने के निर्देश दिये। खिलाप सिंह निवासी बदियाकोट ने शिकायत की कि ग्राम पंचायत बदियाकोट के तोक पटाक घटगाड गधेरे में जिला योजना से स्वीकृति पुल अभी तक नही बन पाया है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने संम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। जनसुनवार्इ के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनता मिलन कार्यक्रम में जो भी शिकायते दर्ज की जा रही है उन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण शीघ्र से शीघ्र करना सुनिश्चित करें ताकि शिकायतकर्ता को अपनी संमस्याओं को लेकर बार-बार जनता मिलन कार्यक्रम में न आना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जो शिकायते शासन स्तर की है तो उसे शासन को प्रेषित करते हुए इसकी सूचना से शिकायतकर्ता को भी सूचित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि जनता मिलन कार्यक्रम में जो भी शिकायतें दर्ज एवं पंजीकृत करायी गयी है उनका निस्तारण के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण सहित अगली जनसुनवार्इ में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और कहा कि अगली जनसुनवार्इ के बाद लंबित प्रकरणो की समीक्षा की जायेगी।जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी नव वर्ष में स्वस्थ रहे एवं नये उमंग, नये जोश के साथ कार्यो का निर्वहन करें । तथा जनपदवासियो व बेरोजगार युवाओं के लिए नर्इ कार्ययोजना तैयार करें जिससे की जनपद का चौहमुखी विकास हों, और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो।
जनसुनवार्इ दिवस में अपजिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0जे.सी.मण्डल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश सिंह रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, लीड बैंक अधिकारी रूद्र सिंह रावत सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।