बैजनाथ पुलिस ने खोजकर लौटाया खोया मोबाइल

बागेश्वर गरुड़ । दयाल राम निवासी ग्राम वैशानी थाना कपकोट जिला बागेश्वर ने थाना बैजनाथ आकर खुद का मोबाइल रियल मी जो गागरीगोल से गरुड़ के बीच कहीं रास्ते में गिर जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर थाना बैजनाथ के चीता/112 में नियुक्त कर्म0गणो द्वारा आस पास के क्षेत्रों में मोबाइल की तलाश की गई और काफी प्रयासों से मोबाइल को खोजकर उसके स्वामी दयाल राम उपरोक्त को सुपुर्द किया।
अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर उक्त व्यक्ति द्वारा प्रसन्नता जताते हुए पुलिस जवानों के कार्य की सराहना की गई एवं थाना बैजनाथ व जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
चीता/112 पुलिस टीम में मनोज देवड़ी, सुरेन्द्र कुमार व नरेन्द्र कुमार रहे ।