April 24, 2025

सड़क हादसे में वन कर्मी घायल, हायर सेंटर रेफर


बागेश्वर गरुड़ ।  गरुड़ तहसील के बैजनाथ वज्यूला निवासी 57 वर्षीय सुरेश चंद्र सती की स्कूटी सीमार गागरीगोल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सती गंभीर रूप से घायल हो गए। बेहोशी की हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया है। जिला अस्पताल में घायल का उपचार कर रहे डॉ. नसीम अहमद ने बताया कि उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा सुरेश गरुड़ से बागेश्वर को आ रहे थे, सुरेश वन विभाग में कार्यरत हैं। वहीं जिला अस्पताल की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।