April 7, 2025

बागेश्वर में परीक्षाफल में गलती सुधार न होने पर छात्रों ने प्रभारी निदेशक को घेरा


बागेश्वर। बद्री दत्त पांडे परिसर में छात्रों ने सोमवार को परीक्षाफल में त्रुटि सुधार को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी निदेशक का घेराव कर परीक्षाफल में त्रुटि होने पर आक्रोश व्यक्त किया और परिणाम की प्रतियां वापस कीं। साथ ही इसमें शीघ्र सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपांशु भट्ट के नेतृत्व में एनएसयूआई ने परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्रभारी निदेशक डॉ. जीवन गड़िया को सौंपा। कहा कि लंबे समय से वह परीक्षाफल की त्रुटि को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्हें मजबूरी में परीक्षाफल लौटाने पड़ रहे हैं। वह कुलपति का घेराव भी करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मनीष कुमार, राहुल कुमार, प्रकाश बाछमी, पंकज आर्य, हिमांशु जोशी, कमलेश गढ़िया, मोनिका, पंकज कुमार, पायल आर्य, सागर जोशी आदि उपस्थित थे।

You may have missed