गरुड़ कफलढूंगा में आपदा पीड़ित को रेडक्रॉस ने उपलब्ध कराई सहायता सामग्री

बागेश्वर गरुड़ । रेडक्रॉस टीम ने तहसील के कफलढूंगा गांव पहुंचकर आपदा पीड़ित को सहायता सामग्री उपलब्ध कराई। कफलढूंगा में ग्रामीण बहादुर गिरी का आवासीय मकान बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था। रेडक्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी के नेतृत्व में रविवार को टीम पीड़ित परिवार के पास पहुंची और राहत सामग्री प्रदान की। इसमें पीड़ित परिवार को हाइजीन किट, बर्तन सेट, कंबल और तिरपाल आदि सामग्री दी गई। इस दौरान जगदीश खोलिया, प्रमोद जोशी, अनिल पंत आदि मौजूद रहे।