वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला के दो आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर। वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
शुक्रवार रात अधिवक्ता कुंडल सिंह धपोला पुत्र दलीप सिंह धपोला, निवासी तहसील रोड बागेश्वर को गोमती पुल के समीप अज्ञात लोगों ने मारने की नियत से हमला किया और कार से कुचलने की कोशिश की। साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 307, 504, 506 में मामला पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देश पर सीओ अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में टीम गठित की। प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि आरोपी पंकज कुमार(29) पुत्र राजन राम और विवेक चंद्र (32) पुत्र पनी राम निवासी दुगालखोला, अल्मोड़ा को रविवार को ताकुला रोड से गिरफ्तार किया। कहा कि आरोपियों को अदालत में पेशी के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। टीम में आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी, भुवन प्रसाद रहे।
अधिवक्ताओं ने पैरवी न करने का लिया निर्णय
बागेश्वर। वरिष्ठ अधिवक्ता कुंडल सिंह धपोला पर हुए जानलेवा हमले की जिला बार एसोसिएशन ने निंदा की है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से आरोपियों की पैरवी न करने का निर्णय लिया। साथ ही धपोला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा एसोसिएशन और अधिवक्ता उनके साथ हैं। यहां जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजेश रौतेला, नरेंद्र कोरंगा, मनोज जोशी, पंकज धपोला, चंद्रशेखर मिश्रा, हरीश कुमार, मनोज कुमार जोशी, रमेश भंडारी रहे।