श्री राम मंदिर के लिए बनाया गया 400 किलो का ताला, 4 फुट की चाबी से खुलेगा
अयोध्या । श्रीराम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं इस मंदिर के लिए अलीगढ़ के एक कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा ने 400 किलो का ताला बनाया है। ताला 10 फीट ऊंचा, 4.5 फीट चौड़ा और 9.5 इंच मोटा है। इसकी चाबी 4 फुट की है। शर्मा इस ताले में मामूली संशोधन करने और इसकी सजावट में लगे हुए हैं। इस ताले का निर्माण वह 45 साल से कर रहे हैं। शर्मा के साथ इस कार्य में उनकी पत्नी रुक्मिणी देवी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस कठिन उद्यम में मेरी पत्नी ने खूब मदद की। रुक्मणी ने कहा, पहले हमने छह फीट लंबा और तीन फीट चौड़ा ताला बनाया था, लेकिन कुछ लोगों ने बड़ा ताला बनाने का सुझाव दिया, इसलिए हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि ताले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शर्मा के अनुसार, ताला बनाने में उन्हें लगभग दो लाख रुपये का खर्च आया और उन्होंने अपने सपनों की परियोजना को हकीकत में बदलने के लिए स्वेच्छा से अपने जीवन की बचत लगा दी।