शराबी दूल्हा देख दुल्हन ने फेरे लेने से किया इनकार,बिन फेरे बैरंग लौटी बारात
महोली/सीतापुर । कस्बे के एक मोहल्ले में दुल्हन की दिलेरी देख लोग उसकी हिम्मत व जज्बे की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वही मामले में क्षेत्रीय विधायक के हस्ताक्षेप की लोग सराहना कर रहे हैं मालूम हो कि कस्बे के भ_ा मोहल्ला में संदीप मिश्रा की पुत्री सोनम का विवाह कुछ दिन पूर्व सीतापुर के अनुराग तिवारी के साथ होना तय हुआ था। संदीप की माली हालत ठीक न होने के चलते मोहल्ले व नगर वालों ने आर्थिक सहयोग भी दिया था। धीरे-धीरे विवाह की तारीख नजदीक आने लगी परिवारीजन विवाह की तैयारियों में जुट गए। रविवार को सीतापुर से बारात महोली कस्बे में आ गई। कन्या पक्ष ने बारातियों का जमकर स्वागत सत्कार किया इसके बाद वैवाहिक रस्मों की शुरुआत भी हो गई द्वारचार से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई। इसके बाद फेरे लेने का नंबर आया तो दूल्हे को पडक़र उसके साथी घर की दहलीज में लेकर आए। वह सही ढंग से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। उसने अत्यधिक शराब का सेवन कर रखा था। ऐसा नजारा देख सोनम अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो गई। हिम्मत जताकर उसने अपने पिता से शादी न करने की गुजारिश कर डाली।जिस पर नाते रिश्तेदार व मोहल्ले वालों ने एक बार उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपने निर्णय पर अडिग रही।आखिरकार परिजनों को शादी करने से मना करना ही पड़ा। बारातियों ने भी काफी मन मनौवल की। लेकिन कन्या पक्ष के लोग शराबी दूल्हा के साथ शादी करने के लिए तैयार नहीं हुए और बारात को बैरग वापस कर दिया। देर रात यह मामला विधायक के पास पहुंचा मौके पर पहुंचे विधायक ने परिजनों से मुलाकात की उसके बाद उनकी गरीबी देख परामर्श दिया कि कहीं नाते रिश्तेदारी में कोई लडक़ा आपकी नजर में हो तो उनसे बात करके शुभ मुहूर्त पर शादी संपन्न कराई जाए। आखिरकार नाते रिश्तेदारों ने विचार विमर्श कर क्षेत्र के ही रजवापुर गांव के एक रिश्तेदार से संपर्क किया जिस पर वह शादी करने के लिए तैयार हो गए और अपने लडक़े को साथ लेकर परिवरीजन महोली कस्बे पहुंचे जहां पर देर रात दोनों का विवाह संपन्न कराया गया। सुबह बारात विदाई की रस्म के बाद कस्बे में लडक़ी की दिलैरी व विधायक के सही परामर्श की जगह-जगह पर चर्चाएं होने लगीं। हर कोई सोनम की दिलेरी व विधायक के परामर्श की सराहना करता रहा। आखिरकार दुल्हन ने अपनी हिम्मत को दिखाते हुए अपना जीवन बर्बाद होने से बचा ही लिया।